आरेडिका में हरियाली एवं बागवानी प्रतियोगिता का आयोजन

12

लालगंज-रायबरेली:आरेडिका में हरियाली और बागवानी प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन टीटीसीेे आॅडिटोरियम में किया गया । आरेडिका के महाप्रबंधक श्री विनय मोहन श्रीवास्तव द्वारा सभी प्रकार के आवास धारकों को बागवानी द्वारा आवास सज्जा और सुन्दरता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया गया ।

महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि, आवास केवल कंकड पत्थरों से बनी एक भौतिक रचना नहीं होती हैं वल्कि भावनात्मक रचना भी होती है। इसकी साफ-सफाई साज-सज्जा और सुन्दरता उसमें रहने वाले की सूझ-बूझ को दर्षाती है। हरियाली और बागवानी से यहाँ आवासों की सुन्दरता में वृृ़िद्ध होती है वहीं दूसरी ओर वातावरण में सुधार होता है। जिसका सकारात्मक प्रभाव हमारे कार्य पर पड़ता है।

इस समारोह में राकेश रंजन, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, शिव कुमार, पी.के.सिंह सुनील कुमार, विजय कुमार, नन्दन प्रसाद, हंसराज मीणा, राम सिंह, उदयभान मिश्रा, मथुरा लाल मीना, मनोज कुमार, आदि को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर आरेडिका उच्च अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

Click