आरेडिका का दल पहुंचा मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं कॉन्फ्रेंस में

171

लालगंज, रायबरेली। चौथे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं कांन्फ्रेंस के मुंबई एग्जिबिशन सेंटर मैदान में तीन दिवसीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन अजय भाटी रक्षा राज्यमंत्री ने किया।

इस दौरान, उदय सामंत उद्योग मंत्री महाराष्ट्र सरकार, गोविंद अमरनाथ निवेश एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री महाराष्ट्र सरकार संजय जिंदल अध्यक्ष जिंदल ग्रुप एवं डॉ समीर वी कामत अध्यक्ष डीआरडीओ भी मौजूद थे ।

इस प्रदर्शनी को जिंदल ग्रुप, टाटा ग्रुप, महिंद्रा एंड महिंद्रा कोटेक, भारत फोज, पूना गैस के माध्यम से संपन्न किया गया है। इस प्रदर्शनी को रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, खनन मंत्रालय आदि का सहयोग प्राप्त है।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से आरेडिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक समूह द्वारा कोच के विभिन्न सामग्रियों एवं पुर्जो का प्रदर्शन किया।

यह टीम महाप्रबंधक एस एस कलसी एवं पीसीएमएम एन. डी राव के दिशानिर्देशन में संजय निगम, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक मुख्यालय, अनिल कुमार श्रीवास्तव जनसंर्पक अधिकारी, अभिनव यादव, यांत्रिक इंजीनियर को भेजा गया।

जिसमें आरेडिका के अधिकारियों ने वेन्डर्स को आरेेडिका से संबंधित जानकारी दी ।इस दौरान आरेडिका के भण्डार विभाग, एवं अभिकल्प विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहेे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click