ऊंचाहार के मेडिकल स्टोर संचालक देंगे ₹51000 की खाद्य सामग्री

53

ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार मेडिकल स्टोर एसोसिएशन लाकडाउन के दौरान गरीब मजदूर जरूरतमंद लोगों के खाने पीने के लिए ₹51000 की खाद्य सामग्री एसडीएम ऊंचाहार को देगा शनिवार को उप जिलाधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने ऊंचाहार के सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों की एक बैठक तहसील मुख्यालय पर बुलाई इसमें एसडीएम द्वारा सामान मंगाने के पास को लेकर बात हुई साथ ही एसडीएम ने पूछा कि और कोई समस्या हो तो बताएं साथ ही एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में लगभग दो हजार लोगों के खाने की व्यवस्था लगातार की जा रही है अगर इसमें कोई सहयोग करना चाहता है तो वह 10 लोग 5 लोग के लिए खाने की व्यवस्था कर सकता है इस पर मेडिकल स्टोर एसोसिएशन ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से विचार विमर्श करने के बाद बताया कि हम लोग मिलकर ₹51000 की खाद्य सामग्री की व्यवस्था करेंगे यह खाद्य सामग्री रविवार को तहसील मुख्यालय में पहुंचा दी जाएगी इस मौके पर एसडीएम केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार अभिनव पाठक, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे, नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ,पारसनाथ पांडे अध्यक्ष मेडिकल स्टोर एसोसिएशन ऊंचाहार ,राजेश साहू, प्रेम नारायण गुप्ता, बच्चा, अंसारी मेडिकल स्टोर, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर, राजू सोनी हरिशंकर साहू सहित ऊंचाहार के सभी मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click