विवाहिता की तहरीर पर 5 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

7

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव निवासिनी एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति व सास,ससुर समेत पांच के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव निवासिनी दिव्यांशी अवस्थी पुत्री सुशील मिश्रा ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 जून 2022 को उसकी शादी जनपद लखनऊ के स्टेशन मार्ग, कस्बा निगोहां निवासी शिवम अवस्थी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई। शादी में मेरे पिता ने मुझे, मेरे पति व ससुर को सोने- चांदी के आभूषण फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित मोटरसाइकिल व 70 हजार नगद दिया। लेकिन शादी में विदाई के ही समय मेरे पति व ससुर ने बुलेट मोटरसाइकिल व 30 हजार नगद और की मांग कर रहे थे। रिश्तेदारों के समझाने बुझाने पर शादी में विदा तो कराया, लेकिन चौथी लेकर गये मेरे भाई व पिता से नगदी व मोटरसाइकिल की मांग करने पर 30 हजार नगद और दिए गए। लेकिन बुलेट मोटर साइकिल को लेकर मेरे पति,शास रेखा, ससुर संजीव अवस्थी , ननद अदिति, ननदोई गगन आये दिन मारपीट करते थे। गत सप्ताह गुरुवार की शाम इलाज कराने के बहाने मुझे लेकर महराजगंज आये और छोड़ते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी होने पर ही वापस घर आना। जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click