एनएचआई की लापरवाही से डिवाइडर किनारे खुले गड्ढे दे रहे मौत को दावत

28

रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाइवे पे बने डिवाइडर के दोनों तरफ कई स्थानों पर सड़क किनारे निजी कंपनियों द्वारा खोदे गये गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। गड्ढों को भरवाने के प्रति कंपनियों के अधिकारी बेफिक्र बने हैं। एनएचएआई के अधिकारी भी सड़क किनारे खोदे गये गड्ढे को भरवाने के प्रति उदासीन बने हैं। गड्ढे में गिरने से शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद गड्ढों को भरने के प्रति किसी भी स्तर पर गंभीरता नहीं दिख रही है। कभी- पाइप बिछाने तो कभी केबल बिछाने के लिए शहर में सड़कों के किनारे गड्ढे किये जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद कंपनियों के द्वारा गड्ढे को भरवाया भी नहीं जा रहा है। सड़क किनारे गड्ढे रहने रहने के कारण हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। शुक्रवार की सुबह प्रगती पुरम के नजदीक गड्ढे में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमे बाइक सवार गम्भीर रुओ से घायल हो गया ,आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं इसके बाद भी गड्ढे को भरवाने की आवश्यकता नहीं समझी गयी। ये गड्ढे आमलोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में किसी व्यक्ति की जान जाने पर उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी बड़ा सवाल बना हुआ है।ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर अधिकारी इस बड़ी लापरवाही पर क्यों नही ध्यान दे रहे है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click