दबंगों ने सलोन पुलिस को पीटा, फाड़ी सिपाहियों की वर्दी

959

सलोन,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के मिश्रन का फाटक मजरे बेवली गांव में पुरानी रंजिस को लेकर गांव के अंदर दो पक्षो में विवाद शुरू हो गया।वही एक पक्ष से दर्जनों लोगो ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस के साथ आरोपी पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी।यही नही डियूटी पर तैनात सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ दी गई।वही एक युवती के ऊपर धारदार औजार से हमला कर दिया गया।मारपीट से घायल सिपाहियों ने घटना की सूचना थाने की पुलिस बल को दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।सलोन क्षेत्र के मिश्रन का फाटक मजरे बेवली गांव में संजय मिश्रा और दूसरे समुदाय के लोगो से तलाबी मिट्टी खोदने को लेकर विवाद चल रहा है।जिसमे पुलिस द्वारा एक पक्ष के ऊपर कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया था।बुधवार की शाम फिर दोनों पक्षो पक्षो में ईंट पत्थर चलने लगे।देखते ही देखते एक पक्ष से दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया।घर के सामने खड़ी नसीम की मैजिक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।वही दरवाजे पर खड़ी आरिफ की पुत्री फरहिम के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए धारदार औजार से उसके हाथ पर वार कर दिया गया।यही नही आरोपी पक्ष के लोगो ने लोगो के घरों के सामने बने शैचालय के दरवाजे में ईंट पत्थर चलाकर तोड़ डाला।वही घटना की सूचना पर पहुँचे कोतवाली के सिपाही अभिषेक और सिकन्दर पर आरोपी पक्ष ने हमला बोल दिया।सिपाहियों ने आरोपियों से बचने के लिए भागने का प्रयास किया तो उन्हें दौड़ाकर दौड़ाकर पीटा गया।जिसके बाद पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने गांव के अंदर ताबड़तोड़ दबिश देते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।ग्रामीणों की माने तो पुलिस की लापरवाही के चलते दोनों सिपाहियों को दबंगो ने पीटा है। थानाध्यक्ष सलोन पंकज त्रिपाठी कुछ भी बताने को तैयार नही है।घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click