करोना काल में देवदूत बने एंबुलेंस कर्मी

55

रिपोर्ट – सुरेश दत्त

रायबरेली– भदोखर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला बेला 108, 102 एंबुलेंस सेवा में जिले के प्रोग्राम मैनेजर संजीव गुप्ता एवं जिला प्रभारी अमित मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेला भेला में आकर औचक निरीक्षण किया।

जिसमें समस्त एंबुलेंस कर्मी ड्यूटी पर पाए गए सारे रिकॉर्ड मेंटेन थे, और प्रोग्राम मैनेजर ने सारे एंबुलेंस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु सभी को बहुत दृढ़ता पूर्वक काम करते हुए बधाई दी, और लोगों के कार्यों की सराहना भी की इस करोना काल में जितनी बेहतर सुविधा हो सकती है इतनी बेहतर सुविधा एंबुलेंस कर्मियों ने देने की बात कही।इस मौके पर एंबुलेंस चर्चाओं में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पवन सिंह ई एम टी मनोज ईएमटी आशुतोष ईएमटी माखनलाल ईएमटी पवन यादव पायलट चंद्रेश पाठक पायलट देवेंद्र नाथ मिश्रा पायलट रिंकू सिंह पायलट रामनिवास सक्सेना पायलट अजय शंकर यादव आदि मौजूद रहे।

Click