वन माफियाओं के आगे बौना समझते हैं सीओ सलोन को वन रेंजर सलोन

157

रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली) ।क्षेत्रीय रेंजर और वन माफियाओं की मिली जुली सरकार से क्षेत्र की हरियाली खतरे में है।लाखो रुपये की कीमत के हरे महुआ के पेड़ को अवैध तरीके से काटने वाले माफियाओं के ऊपर वन अधिकारी ने मामूली जुर्माना काटकर छोड़ दिया।वही सीओ सलोन ने वनक्षेत्राधिकारी नागेश पटेल से दूरभाष पर कार्यवाही के बारे में पूछा, तो रेंजर ने सीओ का फोन काट दिया।जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर माफी गांव में गाजी के बाग के अंदर चोरी छुपे वन माफियाओं द्वारा लाखो रुपये की बेशकीमती महुआ की लकड़ी को दिनदहाड़े आरा औऱ कुल्हाड़ी से जमीदोज कर दिया गया।इस सम्बंध में जब मीडिया कर्मियों ने रेंजर सलोन से महुआ के पेड़ की अवैध कटान के बारे में जानकारी लेनी चाही तो, उन्होंने पल्ला झाड़ लिया।लेकिन उन्होंने आनन फानन बेशकीमती प्रतिबंधित पेड़ो की कटान का जुर्माना काट कर मामले में इतिश्री कर ली।सोमवार को सीओ सलोन राम किशोर सिंह ने क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी नागेश पटेल के पास फोन लगाकर पूछा कि कितने महुआ के पेड़ काटे गए है।और अवैध पेड़ो की कटान पर उन्होंने क्या कार्यवाही की है।जिस पर रेंजर ने जवाब दिया कि पांच पेड़ो को काटा गया है।जिस पर चालान किय्या गया है।सीओ ने पूछा कि अभी तक वन माफियाओ पर मुकदमा क्यो नही दर्ज कराया।लेकिंन रेंजर ने सीओ सलोन के सवाल का जवाब देना उचित नही समझा और फोन काट दिया।

Click