कस्तूरबा विद्यालय में आरओ प्लाण्ट की स्वीकृति मिली

18

रायबरेली। विकास खण्ड अमावां स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुद्ध पेयजल की समस्या को देख कांग्रेस के जिला महामंत्री अजीत सिंह लगातार प्रयासरत रहे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उनके प्रयासों से सांसद सोनिया गांधी की निधि से विद्यालय में आरओ प्लाण्ट की स्वीकृति मिल गयी है।

बताते चलें कि अमावां विकास खण्ड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में काफी दिनों से शुद्ध पानी की समस्या चली आ रही है। बालिकाओं की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री अजीत सिंह ने सांसद प्रतिनिधि के0एल. शर्मा व सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया।

जिसके बाद सांसद सोनिया गांधी ने अपनी सांसदीय निधि से बालिकाओं को शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ प्लाण्ट स्वीकृत कर लिया। सोमवार को अजीत सिंह ने विद्यालय पहुंचकर आरओ प्लाण्ट लगाने के लिए स्थान का निर्धारण किया। विद्यालय में आरओ प्लाण्ट लाने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं सहित बालिकाओं ने अजीत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click