काशी के लाल फरिश्ता बनकर ज़रूरतमंदों को राशन देने पहुंचे मिर्ज़ापुर

22

आशा ट्रस्ट ने असहाय सैकड़ों वंचितो-मज़दूरों के घर-घर पहुंचाई 15-15 दिन की रसद,

वाराणसी/ मिर्ज़ापुर: अहरौरा/ जमालपुर,(30 जून 2021) कोरोना काल संकट के दौर में मिर्ज़ापुर, चंदौली और वाराणसी जिले के सीमावर्ती गाँव के वंचित समुदाय, खदान मज़दूर, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी के लाल फ़रिश्ता बन रहे है। यहाँ के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंद लोगों को दर्जनो युवा विगत कई दिनों से आशा ट्रस्ट के सहयोग से घर-घर जाकर राशन पहुंचा रहे है। दिव्यांग, विधवा और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे वंचित समुदाय के परिवारों को चिह्नित कर खदान मज़दूर यूनियन की ओर से 15 दिन का रसद का वितरण किया जा रहा है।

जमालपुर ब्लॉक के कई गांवों में निवासरत जरूरतमंद परिवारों को विगत दिनों पहले से चिंहिृत करने के लिए यूनियन ने मुहिम चलाई है। यूनियन संयोजक महेंद्र राठौर के नेतृत्व में उक्त युवा अब तक क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को 15 दिन की रशद सामग्री उपलब्ध करा चुके है। फ़रीदपुर गांव की गुड़िया देवी के पति संजय कुमार है। मजदूरी कर परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करते है। लॉकडाउन के चलते इन दिनों मजूदरी नहीं मिल रही है। ऐसे में यूनियन ने आटा, चावल, दाल, मसाला, चीनी, आलू, प्याज, सोयाबीन और कड़ाव तेल का किट उपलब्ध कराकर मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। बिल्लोकुंज गाँव की बलदेई देवी के पति का देहांत हो चुका है। घर में तीन छोटे बच्चे है। जरूरत के वक्त यूनियन ने परिवार को 15 दिनों की खाद्य सामग्री मुहैया कराई है। वाराणसी से आये युवाओं के दल का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यहाँ के मज़दूरों की हालत बहुत ही बदहाल है दाने- दाने के लिए मोहताज मज़दूरों को रशद उपलब्ध कराने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताकर वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर महेन्द्रराठौर, मनोज कुमार, उर्मिला विश्वकर्मा, अजीत कुमार पटेल, संतोष प्रधान, राजकुमार गुप्ता आदि लोगों ने सहयोग दिया।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
मो. 9336617112

Click