कॉमर्स की दुनियां है बेमिसाल

3

“युवा बुन सकते हैं काॅमर्स की फील्ड में करियर के सुनहरे सपने”

रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए कॉमर्स से संबंधित कैरियर काउंसलिंग का आयोजन रखा गया। ताकि स्टूडेंट्स कॉमर्स के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने करियर के सुनहरे सपने बुन सकें। काउंसलिंग में कक्षा 10 एवं 11 व 12 के कॉमर्स के छात्र उपस्थित रहे। कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में भारतीय डेवलपर कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर ( सीओओ ) मनोज अग्रवाल ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया और काॅमर्स के क्षेत्र में स्टूडेंट्स को हाथ आजमाने के लिए प्रेरित किया।

मनोज अग्रवाल वर्तमान में बैंगलौर की भारतीय डेवलपर कम्पनी के Chief Operating Officer (COO) हैं। मनोज इसके पहले बंगलुरु की ही बीएल कश्यप कंपनी में लगभग 20 वर्ष बतौर चीफ फाइनेंशयल ऑफिसर ( सीएफओ ) सेवाएं दीं। शिक्षा के क्षेत्र में बीएससी उत्तीर्ण करने के बाद ये देश की सबसे कठिन परीक्षा सीए (CA) उत्तीर्ण करके अपने नगर कुलपहाड के प्रथम चार्टर्ड एकाउंटेंट बने। इनसे प्रेरित होकर नगर के अनेक युवा कॉमर्स की दुनियां में अपना नाम कमा चुके हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि काॅमर्स की दुनिया बेमिसाल है। इसमें स्टूडेंट्स अपने करियर के सुनहरे सपने बुन सकते हैं। एवं प्राइवेट , सरकारी व एनजीओ सभी को सीए की जरूरत पडती है। कम्पनी सेकेट्री , एकाउंट आफीसर , फाइनेंशियल मैनेजमेंट , शेयर मार्केट , फाइनेंस सेक्टर में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा लेकिन नालेज और प्रक्टिस के बिना अच्छे करियर का सपना पूरा नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click