कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर, ग्रामीणों ने घेरा पूर्ति विभाग

10

कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

कोटेदार सहित पूर्ति विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप थमने का नाम नही ले रहे हैं, आज लगभग पांच सौ ग्रामीणों ने पूर्ति विभाग कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया, जबकि पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है

हमीरपुर। मामला जनपद हमीरपुर की मौदहा तहसील के पढोरी गांव का है, जहां पर कोटेदार की दबंगई खुलकर सामने आ रही है, और कोटेदार ने ग्राम प्रधान सहित लगभग द़ो सौ से अधिक लोगों को राशन नही दिया। इस मामले को लेकर जब ग्रामीण एसडीएम मौदहा से मिले तो कोटेदार ननकी देवी ने ग्रामीणो को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए पढोरी चौकी मे लूट की तहरीर देकर दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन खबर मीडिया में आने के बाद पूर्ति निरीक्षक मौदहा ने मामले की जांच कर कोटेदार ननकी देवी के विरुद्ध मौदहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है, सबसे बड़ी बात यह है कि जब पूर्ति निरीक्षक ने स्वयं जांच कर खाद्यान्न कम मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है तो अभी तक कोटा निरस्त क्यों नहीं किया गया है। वैसे भी पूर्ति विभाग और कोटेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगना आम बात है,और इस मामले को भी कहीं शुभ लाभ के चलते ठंडे बस्ते में डालकर क्लीन चिट न दे दी जाये।

Click