नवयुवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बेलाताल में स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

12

घर घर की जा रही स्क्रीनिंग, पूरा मोहल्ला किया गया सेनेटाइज, आवागमन रोका

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। बेलाताल कस्बे में एक नवयुवक के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। पीडित के पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करने के साथ सील कर दिया गया है जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरु कर दी है।

कस्बे के चौधरयाना मोहल्ले के एक २६ वर्षीय युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

झाँसी प्रशासन द्वारा उसे आइसोलेशन में रखा गया है। पीडित युवक की प्रशासन द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री को ट्रैक किया जा रहा है कि पीड़ित युवक व उनके परिजन किस-किस से मिले हैं। उन सभी लोगों को क्वारान्टीन करने का निर्देश दिया गया हैं। जिस युवक को कोरोना पाजिटिव पाया गया है उसके घर में १४ जून को शादी थी।

बेलाताल के सामु. स्वा. केन्द्र के प्रभारी पी के राजपूत ने तीन टीमें गठित कर वार्ड के हर घर में थर्मल स्क्रीनिंग शुरु करा दी है. टीम में डा. आशुतोष सोनी, फार्मासिस्ट अमित गंगेले , आंगनवाडी कार्यकत्री देवा बाई , डा. प्रेमनारायण शर्मा , महिला स्वा. कार्यकर्ता संगीता पाठक , आशा मीरा भटनागर , व एक अन्य टीम में डा. अभिलाषा चौरसिया , आप्टो . महेन्द्र कुमार , ए एन एम सम्पत देवी को घर घर स्क्रीनिंग के लिए तैनात किया गया है।

दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार , एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी , सचिव देवकरन कुशवाहा , ग्राम प्रधान मुन्नी खातून व मौला बख्श ने चमन चौराहा व चौधरयाना मोहल्ला को सेनेटाइज कराने के साथ बांस बल्ली लगाकर मोहल्ले का आवागमन रोक दिया है।

कोरोना पाजिटिव प्रकरण के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं।

Rakesh Kumar Agrawal

Click