कोतवाली मांधाता के सहेरूआ गांव में चल रही है चकबंदी

2014

ब्रेकिंग प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता के सहेरूआ गांव में चल रही है चकबंदी।
चकबंदी विभाग करवा रहा है किसानों को कब्जा
चकबंदी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सता रहा है डर
कि कहीं पक्ष एवं बिपक्ष न करले मारपीट
चकबंदी विभाग के अधिकारियों के द्वारा लिखित रूप से मांगी गई है फोर्स
कोतवाल मांधाता फोर्स की कमी के कारण फोर्स देने में जताई असर्मथता
सहेरूआ गांव में इसके पहले हो चुकी है दो पक्षों में मारपीट
मारपीट में महिलाएं आ जाती है सामने
जबकि चकबंदी को लेकर गांव में चकबंदी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने किया है बड़ा खेल वही कोतवाल मांधाता ने फोन पर बताया कि जब हमारे पास र्पयाप्त फोर्स होगी तो होगी तो मिलेगी फोर्स अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

2K views
Click