कोरोना से डरे बॉन्ड 007

116


आज कल पूरी दुनिया में कोरॉना का खौफ फैला है इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में लगभग में दुनिया के सभी देश है, इस वायरस के इलाज के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन रात एक किए है, अब इस बीमारी का ताजा शिकार बॉन्ड 007 हो गए है, आप गलत मत समझे दरअसल मामला ये है कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की आनेवाली फिल्म “नो टाइम फॉर डाई” की वर्ल्ड वाइड रिलीज 4 अप्रैल को होनी थी लेकिन दुनिया के कई देशों में लोगो के साथ जमा होने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है,कई थियेटर अगले आदेश तक बन्द है जिससे कि फिल्म की कमाई में जबरदस्त नुकसान होने का अंदेशा है, बॉन्ड फैन क्लब ने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया कि लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है लिहाजा फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया जाए जिसको मानते हुए निर्माता ने फैसला किया कि फिल्म अब 25 नवम्बर को रिलीज की जाएगी,नो टाइम टू डाई एक आगामी जासूसी फिल्म है और जेम्स बॉन्ड श्रृंखला में 25वीं किस्त मेट्रो-गोल्डविन-मेयर और यूनिवर्सल पिक्चर्स के लिए ईऑन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित की गई है। फिल्म में MI6 एजेंट जेम्स बॉन्ड के रूप में डैनियल क्रेग ने 5 वी बार किरदार निभाया है। हालीबुड में यह फिल्म काफी बड़ी सीरीज की है पिछले 58 सालो में अब तक कुल 24 फिल्म रिलीज हो चुकी है,आखिरी फिल्म “स्पेक्टर” साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसने केवल चीन में ही 600 करोड़ का व्यवसाय किया था,फिल्मों के लिए चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है,आने वाले समय में “विन डीजल” की फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आगामी फिल्म की रिलीज डेट भी टल सकती है साथ है मिशन इंपॉसिबल फेंचाइजी की अगली फिल्म जिसकी शूटिंग इटली में चल रही थी कॉरोना के कारण अनिश्चित समय के लिए शूटिंग बन्द कर दी गई है, डिजनी के नए पार्क स्टूडियो डिजनी प्लस का उद्घाटन भी टाल दिया गया है,नवम्बर में भी अन्य बड़ी फिल्में भी रिलीज को होंगी जिसमें एक्टर विल स्मिथ जैसे दिग्गज की फिल्में है।
फिलहाल दुनिया भर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम जिनमें टीवी और फिल्मों के कई सितारे शिरकत करने वाले थे,रद्द कर दिए गए है ।
एक्टर डेनियल क्रेग की आखिरी बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे है यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अगला जेम्स बॉन्ड कौन होता है, फिलहाल बॉन्ड के फैन इंतजार कर रहे है नवंबर का जब फिल्म रिलीज होगी

Mahendra

Click