क्या है भू माफियाओं के 10 करोड़ की फ़ाइल और विनीत सिंह के सस्पेंड होने का राज…?

723

यूपी –अवैध जमीन के कब्जेदारी को लेकर दस करोड़ रुपये की फ़ाइल खोलने वाले डीएसपी विनीत सिंह का सस्पेंड होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।माना जा रहा है कि डीएसपी विनीत सिंह को सक्रिय भू माफियाओ की फ़ाइल एसपी और डीएम को सौंपना महंगा पड़ गया।बता दे कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनीत सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया गया था।यही नही अचानक वर्षो पुरानी एक फ़ाइल को आधार बनाकर कार्यवाही करना किसी के गले नही उतर रहा है।
हालांकि रायबरेली सीओ सलोन विनीत सिंह का तबादला रोके जाने की मांग पब्लिक भी कर रही थी। कई जगह इसके लिए मार्च भी निकाला गया था।ऐसा होने का कारण सिर्फ उनका व्यवहार और ड्यूटी के प्रति उनकी इमानदारी रही है।अपनी तैनाती के दौरान सीओ ने गौकशी, लकड़ी कटान, जुआ और सभी गलत बातों का हमेशा विरोध किया था।सलोन सर्किल में खास कर गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध विनीत सिंह की सख्ती की वजह से ही लग पाया था। लेकिन इसी ईमानदारी पर एक दाग लगाकर उनका सस्पेंड होना किसी बड़ी राजनीतिक शिकार का अंग माना जा रहा है।

Anuj Maurya

Click