गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की धोखेबाजी से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन का पुतला, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

16

चित्रकूट – बीते दिनों भारत – चीन सीमा स्थित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की धोखेबाजी के कारण शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के चलते इस समय पूरा देश आक्रोशित है।सारे देश में चीन की विस्तारवादी नीतियों के साथ ही शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद गुस्सा चरम पर है। लोग देश में जगह – जगह चीन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। आज चित्रकूट के पर्यटक बंगला तिराहे पर चीनी धोखेबाजी से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चीन का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया,साथ ही भारत रत्न स्वर्गीय नाना जी देशमुख के निवास स्थल सियाराम कुटीर में एकत्रित हो कर शहीद 20 बीर भारतीय बलिदानियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। पुतला दहन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष ओमराज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सारे देश में चीन का पुतला जलाने के साथ ही शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Vinod Sharma

Click