काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण को कोर्ट से मिली हरी झंडी

8

 

प्रयागराज आस्था प्रेमियों के लिए वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ी बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी में मंदिर कॉरिडोर के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके पहले निर्माण को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी जो आज खारिज हो गई।

ख़बर से जुड़ी कुछ खास बातें
√ विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण को इलाहाबाद हाईकोर्ट की हरी झंडी।
√ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों के ख़िलाफ़ दाख़िल अवमानना याचिका खारिज।
√ हाईकोर्ट ने तीनों याचिकाकर्ताओं पर पांच- पांच हज़ार रुपये का लगाया हर्जाना।
√ प्रदीप श्रीवास्तव व दो अन्य लोगों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के खिलाफ दाखिल की थी अवमानना अर्जी।
√ गंगा तट से 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के निर्माण पर रोक के हाईकोर्ट के पुराने आदेश को बताया था अवमानना।
√ अर्जी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने का आदेश दिए जाने की मांग की गई थी।
√ पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है विश्वनाथ कॉरिडोर
√ जस्टिस एसपी केसरवानी की बेच में हुई मामले की सुनवाई।
√कोर्ट ने माना गंगा नदी के दो सौ मीटर के दायरे में हो रहा है निर्माण।
√ जनहित को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी व अन्य विभागों ने दी है निर्माण की अनुमति।
√ निर्माण से गंगा नदी में नहीं होगा कोई प्रदूषण।
√ सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके ही हो रहा है निर्माण
अदालत ने माना अवमानना याचिका में तमाम तथ्यों को छिपाया गया था।
√ अदालत के फैले के बाद कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता साफ़।
√निर्माण कार्य जारी रहेगा, कोर्ट ने नहीं लगाई कोई रोक।

Mahendra

Click