सरकार की उपेक्षा से गांव में बदतर जिंदगी जी रहे हैं लोग

58

सांसद विधायक की उपेक्षा का शिकार है गांव

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कोतवाली मांधाता क्षेत्र में हैसी जयचंद गांव के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य विधायक सांसद मत मांगने के लिए तो जाते हैं परंतु गांव की जनता जनार्दन के सुख-दुख से उनको कोई मतलब नहीं है 500 मीटर बदहाल सड़क के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं गांव के लोग जनहित में यदि यह मार्ग बन जाय तो गांव वालो को बहुत आसानी से यात्रा करना सुगम और सरल हो जाएगा परंतु जिम्मेदार लोग ऐसा सोचते नहीं हैं यदि गांव खुशहाल हो जाएगा तो उनके पास परिक्रमा करने कौन आएगा जानलेवा साबित हो रहा है यह मार्ग किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं जिम्मेदार यदि इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो होगा जिम्मेदारों के विरोध उग्र प्रदर्शन यह बातें गांव के तमाम लोगों ने जरिए दूरभाष पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा को दर्ज कराई है।

ग्राम प्रधान अंसार अहमद अबकी दूसरी पंच वर्षीय मैं इस गांव के प्रधान बने हैं लेकिन आज तक देखने तक नहीं आये है और ना ही बनाया है।

Click