प्रेमी युगल ने रचाई शादी – परिजन भी हुए राजी

127

प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने प्रेमी जोडें को दिया आशीर्वाद

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। एक दूसरे से आंखे मिलते ही प्यार परवान चढ़ने लगा,जीने मरने की कसम खाई तो प्रेमी प्रेमिका के गांव पहुंच गया और चुपके से मंदिर में दोनो ने शादी कर ली। मामले की भनक दोनो के परिजनों को लग गई।दोनो पक्ष एकत्र हुए लेकिन प्रधान के समझाने पर दोनो पक्ष उनके विवाह को लेकर रजामंद हो गए और दोनो के प्रेम विवाह को स्वीकार कर लिया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और प्रेमी प्रेमिका हंसी खुशी घर को गए।बताया गया है कि हरदोई जनपद के ग्राम फरिगहना थाना पाली निवासी आदित्य के भाई की ससुराल पूरे प्रान सिंह मजरे ऐहार गाव में है जिसके चलते उसका अक्सर यहां आना जाना लगा रहता था। कुछ दिन पहले आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदित्य आया था। वहीं पर उसकी मुलाकात नन्हकई पुत्री सुंदर निवासी पूरे बाल्हेश्वर मजरे ऐहार से हुई। छोटी सी मुलाकात के दौरान ही दोनो एक दूसरे से प्यार कर बैठे। दोनो के बीच बातचीत शुरू हो गयी। अलग अलग रहना दोनो को मुश्किल लगने लगा।दोनो ने आपसी सहमति से 25 जून को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर में शादी कर ली। जैसे ही यह बात दोनो के परिजनों को पता चली हड़कम्प मच गया।

रविवार को ग्राम प्रधान राजेश यादव के दरवाजे दोनो पक्ष वर वधू समेत एकत्र हो गए।कुछ देर चली बातचीत के दौरान दोनो पक्षों ने उनके विवाह को स्वीकार कर लिया।वहीं प्रेमी युगल ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई और हंशी खुशी जीवन बिताने का वादा किया। मां सावित्री बहन सावित्री बहनोई शिवप्रकाश एडवोकेट दीपक गुप्ता औसान पिंटू बाबू मोतीलाल राजेश यादव रामशंकर राहुल यादव पूती आदि मौजूद रहे।

Click