ग्रामीण क्षेत्रों के युवा ही राष्ट्र का नाम करते हैं रोशन : नरेंद्र यादव

30

रायबरेली – युवा ही राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं जिनके कंधों पर देश को विकसित बनाये जाने की जिम्मेदारी है । विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाने वाली युवा प्रतिभायें ग्रामीण अंचल में छुपी हुई है । प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में इन्हीं प्रतिभाओं के दमखम से राष्ट्र का नाम विश्व पटल के मानचित्र पर उभरा है । क्रिकेटर आरपी सिंह और एथलीट सुधा सिंह ने जनपद का ही बल्कि समूचे प्रदेश का नाम विभिन्न खेलों में रोशन किया है । गांव और गलियों से ही जिला स्तर पर प्रतिभाओं को निखार कर आगे लाने का मंच तैयार होता है । यह उद्गार युवा समाजसेवी नरेंद्र यादव ने झकरासी में दर्जनों युवाओं को खेलकूद सामग्री और क्रिकेट किट वितरित करते हुए व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने मौजूद क्षेत्रीय युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने को हरसंभव मदद किये जाने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर हीरालाल सिंह, रामनरेश यादव, डॉ अनुज यादव, भुट्टन यादव, योगेश यादव, शिवम यादव, अजय, रामखेलावन, इंदु शुक्ला, शिवम, उमेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

दीपक यादव

Click