घर में घुसकर चोरों ने नकदी सहित लाखों का सामान किया पार

3679

डलमऊ (रायबरेली)। – गदागंज थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो माह से हुई लगभग एक दर्जन चोरियों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वहीं पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। बीती रात थाना क्षेत्र के सैदलीपुर मजरे नसीरपुर में रामसनेही के घर में पीछे से चोरों ने घर में प्रवेश कर अंदर बक्से में रखे गहने व नगदी सहित चार लाख की चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया है कि सभी लोग घर में सो रहे थे और रात में पीछे से जीने के द्वारा घर में चोरों ने प्रवेश किया और बक्से में रखे झुमकी करधनी मंगलसूत्र सहित सोने-चांदी के आभूषण व 15 हजार की नगदी सहित लगभग चार लाख की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि बीते फरवरी माह में उसके लड़के की शादी थी जिसमें दहेज में मिला हुआ सारा सामान व घर का सामान चोर उठा ले गए। सुबह जब घर के सदस्य जगे तब बक्सा गायब था।

विमल मौर्य रिपोर्ट

3.7K views
Click