चोरों का दुस्साहस … पुलिस को दिया खुला चैलेंज

2862

 

Report.हरिश्चंद्र राजपूत

Place.राठ हमीरपुर

Date.15.10.2020

मो० :- 9452556725,7905083830

Ancker राठ की उरई स्टैंड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ग़ल्ला व्यापारी की दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने उड़ाया 70,000 से ज्यादा का माल,

Vo. मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले उरई स्टैंड चौकी के पास का है,जहां पर गल्ला व्यापारी शिव कुमार गुप्ता की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर पहले पीछे से दीवार गिराई और उसके बाद 10 बोरी उड़द की दाल ले गए, दुकानदार ने बताया कि माल लगभग ₹70000 का है,
शाम को रोज की तरह दुकानदार अपनी दुकान बंद करके, घर में चैन की नींद सो रहा था, कि अचानक फोन की घंटी बजने से तिलमिला उठा, जैसी उसे खबर मिली की उसकी दुकान की दीवार पीछे से टूट चुकी है,और दुकान में चोरी हो गई आनन-फानन में भागकर दुकानदार जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए,पीछे जाकर देखा तो पूरे खेत में उड़द की दाल बिखरी पड़ी हुई मिली, चोरों ने पहले कबाड़ी की दुकान का ताला तोड़ा फिर दीवार को तोड़ा और चोरी के बाद बोरी बदलकर माल को गायब कर दिया, तो वही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है,पीड़ित दुकानदार शिव कुमार गुप्ता ने बताया की उसकी दुकान में ऐसा पहली बार हुआ है,
पीड़ित दुकानदार ने कहा की चोरों की असलियत सामने आना बहुत जरूरी है, चोरों का यह दुस्साहस पुलिस के लिए खुला चैलेंज है, यह कोई मामूली बात नहीं है, लेकिन चोरों की हिम्मत वाली बात की जाए तो चोरों के हौसले इतने बुलंद की चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे दिया, और पुलिस कुंभकरण की नींद सोती रही, घटना 15 अक्टूबर 2020 देर रात की है

byte.पीड़ित व्यापारी शिव कुमार गुप्ता

2.9K views
Click