चौकी इंचार्ज की टक्कर से सिपाही की मौत, परिजनों ने की कार्यवाही की मांग

21

इटावा जिले हुए सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। जिस वाहन ने सिपाही की बाइक तो टककर मारी वो भी जिले में तैनात एक चौकी इंचार्ज हैं। जिसकी वजह से मृतक सिपाही के नाराज़ परिजनों ने दारोगा पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज को विभाग बचाने का प्रयास कर रहा है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले में लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए टीटी चौकी इंचार्ज ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक सवार एसपी ऑफिस में तैनात बाबू हामिद अंसारी भी था। हादसे के तुरन्त बाद सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सैफई पीजीआई पहुंचते पहुंचते उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने जताई नाराजगी

वहीं सिपाही की मौत के बाद उनके परिजन दरोगा के ऊपर कार्रवाई ना होने से खासा नाराज हैं। दूसरी तरफ पुलिस लाइन में मृतक सिपाही के शव को नम आंखों से अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान एसपी क्राइम, सीओ सदर सहित एसएसपी ऑफिस का स्टाफ भी मौजूद रहा।

Mahendra

Click