हमारी विधानसभा क्षेत्र की थाना जगतपुर जिस तरह एक अत्यंत निर्धन दलित समाज के मुकेश के साथ थाना जगतपुर के पुलिस उप निरीक्षक आकारण बर्बरता पूर्ण मारपीट किया उसे बेल्ट लात घुसो से बुरी तरह मारकर घायल किया गया और फिर छोड़ दिया गया या पुलिस का चेहरा नहीं हो सकता पुलिस तो कमजोर गरीब को न्याय देने के लिए गरीबों के साथ इस प्रकार न्याय बर्दाश नहीं तत्काल ऐसे पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ कारवाई हो।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव
2.7K views
Click