जनपद में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में छात्राओं ने मारी बाजी

43

बाँदा , यूपी बोर्ड के आज हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया गया जिसमे जनपद में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में छात्राओं ने मारी बाजी। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर केनपथ बाँदा की  10 वी की छात्रा राधिका त्रिपाठी ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद मे टॉप किया वही सरस्वती विद्या मंदिर चुंगी चौकी बाँदा के छात्र  स्वास्तिका शुक्ला 96 प्रतिशत अंको के साथ  10 वीं में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही सरस्वती बालिका विद्या मंदिर केनपथ बाँदा की  12 की छात्रा सुरभि सविता 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में रही टॉपर रही।

विद्यालय के प्रधानचार्य द्वारा मेधावी परीक्षार्थियों का मुंह मीठा कराकर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही  बाँदा के डी.आर.पब्लिक इंटर कॉलेज बांदा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में कशिश सिंह (91.16%) ने प्रथम स्थान, आशु वर्मा (89.6%) ने द्वितीय स्थान तथा यश मिश्रा (87.16%) ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में स्नेहा दुबे (90%) ने प्रथम स्थान, उमेश चंद्र (89.2%) ने द्वितीय स्थान तथा अनामिका गुप्ता (87.8%) ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चेयरमैन  चंद्रमौली भारद्वाज, मैनेजर श्रुति भारद्वाज, प्रधानाचार्य सुनील कुमार त्रिपाठी, पीयूष द्विवेदी वा विद्यालय के  समस्त स्टाफ ने मेधावी परीक्षार्थियों का मुंह मीठा कराकर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click