अपर स्वास्थ्य निदेशक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का किया निरीक्षण

8

अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल में साफ सफाई दुरुस्त रखने एवं जहां खामियां मिली वहां सुधार करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर मिले। लैब टेक्नीशियन राजेंद्र कुमार और लैब सहायक अमरचंद के बगैर सूचना के गैर हाजिर रहने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा डॉक्टर प्रतीक्षा वर्मा एवं सुरेश चंद्र के अनुपस्थित रहने के संबंध में जानकारी करने पर बताया गया कि दोनों लोग अवकाश पर हैं। अपर स्वास्थ्य निदेशक द्वारा गर्मी और बदलते मौसम लू एवं हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए हीट वेव चार बेड का सुरक्षित रूम बनाए जाने का निर्देश दिया।

जहां पर आपातकाल स्थिति में हीट स्ट्रोक लू और गर्मी से पीड़ित मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधाओं और राहत उपलब्ध हो सके। अस्पताल के ओपीडी हाल में कूलर और पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था किए जाने का भी निर्देश दिया। उनके द्वारा अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों, स्वास्थ्य स्टाफ, अस्पताल में ऑपरेशन के स्थित उपलब्ध दवाओ के बारे में भी जानकारी की गई। अस्पताल में हो रही ओपीडी की संख्या से वह संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर मौजूद कुछ जागरूक लोगों द्वारा अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई। जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के संबंध में भी जानकारी की गई तथा जलालपुर माफी गांव पहुंचकर कार्यक्रम की सच्चाई परखी गई । अपर स्वास्थ्य निदेशक सुशील प्रकाश चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, चिकित्सक संत कुमार मौर्य, धर्मेंद्र रंजन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजकुमार सिंह, फार्मासिस्ट गिरधारी लाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click