जबरदस्ती आनलाइन काम करने और न करने पर वेतन रोकने धमकी

15

महराजगंज, रायबरेली , बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों द्वारा परिषदीय शिक्षकों से जबरदस्ती आनलाइन काम करने और न करने पर वेतन रोकने धमकी देकर थोफी जा रही डिजिटाइजेशन के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोला है। बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी की अगुवाई में दर्जनों शिक्षकों ने एकत्र होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 12 पंजइकआओं का रियल टाइम डिजिटाइजेशन व फेस रिकग्नाइज आनलाइन उपस्थित के लिए विभाग द्वारा दिए गए टैबलेट में व्यक्तिगत आई डी से सिम कार्ड खरीदना नियमानुकूल नही है। जबतक विभाग द्वारा समस्याओं का निदान न किया जाए तब तक शिक्षकों पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाए। इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, अमरपाल, दिव्य प्रताप, मोहम्मद सगीर, आकाश कुमार, सावित्री दीवान, शिवबालक, प्रियंका पाण्डेय सहित कई दर्जन शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click