ज़रूरतमंदों की मदद को प्रशासन ने खोला पिटारा

14

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा) ।लाकडाउन के चलते रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे लोगों की मदद के लिए तहसील प्रशासन ने मदद का पिटारा खोल दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष के हाथों आज नगर के जरूरतमंद लोगों को राशन किटों का वितरण किया गया।

कोरोना वायरस के कारण लोगों का काम धंधा बंद है ऐसे में कोई काम न होने के कारण गृहस्थी चलाना कठिन हो रहा है। उप जिलाधिकारी मु अवेश के अनुसार ऐसे बहुत से लोग हैं जो पात्र होने के बावजूद उनका नाम किसी कारणवश राशन कार्ड नहीं बन सका। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाहर से आकर किसी काम से आए थे लेकिन वापस नहीं जा सके। ऐसे सभी जरूरतमंदों को राशन किट दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा ऐसे सभी जरूरतमंदों को 5 किलो चावल, दाल, मसाला, नमक व तेल की राशन किट काशीराम कॉलोनी, चिंतामणि स्कूल के पास एवं जाटव मोहल्ले में वितरित की गई।

इस दौरान तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा नायब तहसीलदार राधेश्याम गौर, मानवेन्द्र सिंह, रमेश यादव, अमित द्विवेदी, अशोक विश्वकर्मा, इम्तियाज उपस्थित रहे। यह समस्त किट नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा तहसील प्रशासन को सौंपी गई थीं, इनका वितरण किया गया है।

Rakesh Kumar Agrawal

Click