मझगवाँ तहसील के केल्हौरा गांव निवासी आदिवासी महिला की मुख्यमंत्री ने की तारीफ

88

सतना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना की मझगवाँ तहसील के केलहौरा गांव की आदिवासी महिला से इतना प्रभावित हुये कि ट्वीट कर आदिवासी महिला के कार्यो की जमकर तारीफ की। दरअसल मंझगवां ब्लाक के दूरस्थ गांव केलहौरा निवासी आदिवासी महिला कृष्णा मवासी रोज़ाना अपने खेत से सब्जी तोड़कर गांव वालों को निःशुल्क बांट रही है। कृष्णा का कहना है कि इन आदिवासी इलाकों में सरकारी मदद आते आते दम तोड़ देती है। कोरोना महामारी के चलते मजदूरी न मिलने से गांव वालों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी, नतीजतन हालात के मद्देनजर कृष्णा इंसानियत के नाते अपने खेत से रोज़ाना सब्जी तोड़कर फ्री में ग्रामीणों को बंटती है। आदिवासी महिला कृष्णा के इसी मानवीय रवैये से प्रभावित होकर किसी सजग युवा ने सोशल मीडिया में कृष्णा की फोटो सहित कार्यो को पोस्ट कर दिया। पोस्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की नज़र पड़ी और उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडर से ट्वीट कर इस मुश्किल घड़ी में आदिवासी महिला कृष्णा मवासी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जमकर तारीफ की है।अगर सीएम ट्वीट के साथ ही अपने अफसरों को भी यह आदेश दे देते कि इन आदिवासी इलाकों में सरकारी मदद और सरकारी योजनाए पहुंचाई जाए। जिससे कि बेबस बेसहारा गरीब मजबूर आदिवासी अपना और अपने परिवार का पेट भर सकते। काश भूख से किसी गरीब की जान न जा सकती, तो और भी अच्छा होता।

Vinod Sharma

Click