जागरूक करने के लिए कलाकार संघ ने हाथों में थामे ब्रश सड़कों पर लिख रहे स्लोगन

19

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) । कोरोना से बचाव व जनजागरुकता बढाने के लिए कलाकार संघ के आर्टिस्टों ने हाथों में ब्रश थामकर सडकों पर कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखने शुरु कर दिए हैं।

कोरोना जैसी महामारी के प्रति जन जागरण के लिए कोरोना वारियर्स की तादात बढती जा रही है। अब भारतीय कलाकार संघ से जुडे कलाकार भी कोरोना से बचाव अभियान में कूद पडे हैं।

भारतीय कलाकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर के आहवान पर भारतीय कलाकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश पाल, मंडल अध्यक्ष झांसी चरन सिंह राठौर, महोबा जिलाध्यक्ष ज्वाला जख्मी व जिला उपाध्यक्ष कृष्णा पेंटर ” कोरोना हारेगा, देश जीतेगा ” , ” हम सबने ये ठाना है , सबको दूरी बनाना है ” जैसे स्लोगन हाइवे की सडकों पर लिख रहे हैं . सभी कलाकार कुलपहाड के गोंदी चौराहा, बस स्टेंड व सुगिरा मार्ग पर हाइवे की मुख्य सडक पर स्लोगन व कलाकृतियां बना रहे हैं।

पुलिस प्रशासन भी इन कोरोना वारियर्स को पूरी मदद कर रहा है ताकि हाइवे से गुजरने वाले वाहनों के कारण पेंटिंग और स्लोगन गढने में उन्हें दिक्कत न हो।

Click