जिलाधिकारी के बाद मदद के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने किए अपने हाथ बढ़ाने शुरू

4191

जनप्रतिनिधियों ने राहत कोष के लिए बढ़ाया हाथ

डलमऊ (रायबरेली)। देश में चल रही महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही सरकार को आर्थिक मदद देने के लिए अब जनप्रतिनिधियों ने भी अपने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। डलमऊ के कटघर निवासी उमेश प्रताप सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ₹5000 हेमंत सिंह ने ₹21000 व प्रधान प्रतिनिधि शीशपाल सिंह कटघर ने ₹21000 की चेक उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को सौंपी है। प्रधान प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह ने मुराईबाग के भागीरथी इंटर कॉलेज में बने प्रवास स्थल में खाने-पीने की व्यवस्था के लिए भी ₹21000 अनुदान दिया है और आवश्यकता पड़ने पर देने की बात कही है। गौरतलब है कि मुराईबाग के श्री भागीरथी इंटर कॉलेज में बाहर से पलायन कर वापस आ रहे लोगों को कुछ दिनों तक रुकने की व्यवस्था की गई है। जिससे वह गांव से अलग रहे और बीमारी गांव तक ना पहुंचे। इसके लिए उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव के निर्देश पर भागीरथी इंटर कॉलेज को क्वारंटियर हाउस बनाया गया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

4.2K views
Click