झाँसी मंडल द्वारा माल लदान से आय अर्जन में अप्रैल माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

35

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री नीरज भटनागर के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा अप्रैल माह में अब तक का आय अर्जन अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंडल दवारा माह अप्रैल 24 में 14229 वैगन के माध्यम से 80 हजार  टन माल लदान करते हुए 84 करोड़ से अधिक रेल राजस्व अर्जित किया गया, जो की पिछले वित्तीय वर्ष माह अप्रैल में अर्जित 70 करोड़ से 20  प्रतिशत से अधिक रहा।

यह उपलब्धि और भी उल्लेखनीय हो जाती क्यूंकि मंडल को अप्रैल माह में 70 करोड़ की आय अर्जन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष में मंडल द्वारा 84 करोड़ से अधिक आय का अर्जन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। उक्त आय अर्जन में विशेष योगदान क्रमश: पेट्रोलियम पदार्थ (24.64 करोड़,) खली (DOC)  (16.79 करोड़) तथा फ़ूड ग्रेन्स (14.56  करोड़) द्वारा दिया गया।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click