झाँसी रेल मंडल में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन

6

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। रेल परिसर को साफ रखने के उद्देश्य से झाँसी में स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों विशेष रूप से रेलवे लाइनों, स्टेशन स्थित रेल के कार्यालयों, रेलवे कालोनियों, रेलवे निर्माण स्थलों तथा स्टेशनों के किनारे पड़ने वाले क्षेत्रों की गहन सफाई की जाएगी।

झाँसी में एक विशेष अभियान चलाकर आज रेलवे लाइनों और प्लेटफार्मों की सघन सफाई की गई। इसके अंतर्गत प्लेटफार्मों, वाशेबल एप्रनों, रेलवे लाइन के साथ लगी जमीन तथा हाईड्रेंट के आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई। साथ ही बरसात के कारण उग आई जंगली वनस्पति भी हटाई गई। पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।

इस समय ट्रेनों का आवागमन काफी कम होने के कारण लाइनों के बीच के स्थान की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई अभियान में स्टेशन पर कार्यरत रेल सहायकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 16 अगस्त तक यह सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Rakesh Kumar Agrawal

Click