झारखडेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया

63

सलोन रायबरेली-मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर बाबा झारखडेश्वर मंदिर स्थित मटका में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार को भक्तों ने आराध्य देव भगवान शिव के लिए व्रत रखकर सुबह से ही सलोन क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिरों में भक्तों की ताता लगा रहा।भगवान शिव के भक्तगण सुबह से ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब हरहर महादेव से गूज उठा।मंदिरों में ॐ नमः शिवाय का जाप किया जा रहा था।समूचे पूरे सलोन क्षेत्र के शिव मंदिरों में ग्राम सभा मटका स्थित झारखंडेश्वर धाम, बंधावा धाम, मुनेश्वर नाथ ममुनी, बाबा माधव दास सलोन, सिद्धेश्वर धाम सिरसिरा, आदि मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।वही भक्तों ने मंत्रोच्चार के साथ प्रसाद वितरित किया।क्षेत्र में मानो भगवान शंकर साक्षात मंदिरों में विराजमान हैं।मंदिर के पुजारी अखिलेश बताते है भक्ति में वह शक्ति है जो मानवता का भाव पैदा करती है।सुख, शांति, वैभव भक्ति के द्वारा ही हो सकता हैं। नई पीढ़ी में शिव भक्तों की लहर देखने को मिल रही है।युवा वर्ग सुबह से ही मन्दिरो की व्यवस्था में लगे रहे।इस अवसर पर मेला कमेटी आशीष तिवारी,वीरेन्द्र कुमार मौर्य, विनय मिश्रा, दिनेश मौर्य, गयादीन मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click