परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत

9

प्रतापगढ़- इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित साहू पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता
उम्र लगभग 17 गांव भटपुरवा रामनगर का निवासी था
रामपुर बजहा में इण्टर मीडिएट की परीक्षा देकर घर वापस लौट रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसकी इलाज के दौरान प्रयागराज में म्रत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन मौर्य पुत्र जियावन मौर्य छात्र ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था वहीं तीसरा छात्र राहुल पटेल शिवगंज स्वरूप पुर गौरा का निवासी हैं ये भी छात्र हैं प्रत्यक्षदर्शी लोग बताते हैं कि यह छात्र पहले से खड़ा हुआ था दोनों छात्र जब इस छात्र को देखें तब रूककर बातें करने लगे
इतने में अर्टिगा गाड़ी तेज रफ्तार आ रही थी उसने अंकित साहू को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया प्रयागराज में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई छात्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दुर्घटना करने वाली गाड़ी को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
रागं साईड काली रोड छोड़कर बुरी तरह टक्कर मार दिया।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click