महोबा , कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर आने की जिला मुख्यालयों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। कांग्रेसियों द्वारा टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर आने की ईश्वर से प्रार्थना की एवं जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा कि लगभग 8 दिनों से 41 मजदूर टनल में फंसे हुए है, लेकिन सरकार अभी तक उन्हें सकुशल बाहर नहीं निकाल सकी है, मजदूरों के परिजन बेहद परेशान है। अधिक समय बीता जा रहा है, जिससे मजदूरों के समक्ष जान का खतरा बना हुआ है। प्रार्थना सभा में जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार धुरिया, जिलाध्यक्ष निशक्तजन प्रकोष्ठ अजय प्रार्थना सभा में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अजयराज कोली, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मान सिंह राजपूत, मुकेश सक्सेना, वाजिद अली शामिल थे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल निकासी के लिए कांग्रेसियों ने की प्रार्थना
5K views
Click