राजा देवी महाविद्यालय मे डी एल एड प्रशिशुओ का प्रशिक्षण प्रारम्भ

12

बाँदा , शहर के राजा देवी महाविद्यालय में आज डी एल एड प्रशिशुओ का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसमे परिचय व अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार तिवारी ने की।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डी एल एड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अमिता राज ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की एवं मानसी ने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिवादन किया। प्राचार्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों और महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत करवाया व शुभाशीष देते हुए डी एल एड
के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विभागध्यक्ष निधि अग्रवाल ने प्रशिक्षुओ को अनुशासनात्मक शिक्षण शैली में आगे बढ़ते हुए अभिविन्यास कार्यक्रम को पूर्ण किया, कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ जय किशोर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में सुनील द्विवेदी, सुरभि त्रिवेदी,श्याम सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव,अमर पाल, अमन सिंह सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे नव प्रशुशुओ की संख्या पूर्ण रही।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click