डीएम ने किया जिला चिकित्सालय में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण

12
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह ने आज जिला चिकित्सालय बाँदा में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट, मण्डलीय चिकित्सालय बाँदा में पी0आई0सी0यू0 वार्ड तथा जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत कर 300 शैयायुक्त मण्डलीय संयुक्त चिकित्सालय (जी़4) का का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0 सिंह, प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम इले0 धमेन्द्र कुमार सहित कार्यदायी संस्था के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 40 बेड का पी0आई0सी0यू0 वार्ड तैयार किया जा रहा है। साथ ही अवगत कराया गया कि आक्सीजन प्लांट से पी0आई0सी0यू0 वार्ड तक आक्सीजन पाइप लाइन की बिछाया जाना शेष है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तत्काल आक्सीजन पाइप लाइन डालने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें तथा पी0आई0सी0यू0 वार्ड शीघ्र तैयार करा लिया जाये।

जिलाधिकारी ने द्वितीय तल, तृतीय एवं चतुर्थ तल का भी निरीक्षण । निरीक्षण के समय कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया कि मैन पावर बढ़ाकर कार्य को तय समय में पूर्ण करायें। लिफट लगाये जाने की जानकारी करने पर प्रोजेक्ट मैंनेजर के द्वारा अवगत कराया गया कि लिफ्ट की मशीनें आ गयी है, कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि लिफ्ट का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाए तथा सम्पूर्ण कार्य जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। साथ ही कहा कि परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Click