तहसील दिवस पर फरियाद लेकर पहुंची महिला की बिगड़ी तबीयत

36

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक महिला शिकायती पत्र देते समय बेहोश हो गयी। पूरेरिसाली मजरे दीपेमऊ निवासी परमादेवी पत्नी हरीशंकर अपनी पुत्री प्रीती के साथ तहसील मारपीट के मामले में कोई कार्रवाही न होने की शिकायत लेकर तहसील पहुंची थी। उस समय एसडीएम ही शिकायतें सुन रहे थे। जैसे ही महिला उनके सामने पहुंची बेहोश हो गयी। उसे उपचार के लिए सीएचसी लालगंल ले जाया गया। इसके अलांवा मथुराखेड़ा निवासी जितेंद्र ने प्रतिपक्षी पर सिचाई की नाली तोड़कर उसमें बाथरूम टायलेट का पानी गिराने, यूसुफपुर निवासी महावीर ने पट्टे की भूमि पर कब्जा न मिलने, बनईमउ निवासी रामप्रकाश ने मकानो के मध्य बनी नाली बंद करने की शिकायत की। इस दौरान अधिकारियों का पूरा ध्यान फरियादियों द्वारा मास्क लगाने पर भी रहा। बिना मास्क किसी को भी डीएम के सामने नही जाने दिया गया।होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा चिकित्साशिविर भी लगाया गया था। इससे पहले डीएम आदि अधिकारी निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने भी पहुंचे। वहां डीएम व एसपी ने पौधरोंपण भी किया। परिसर में आठ पौधे लगाए गए।

Click