दर्जनों बैटरी चोरी, सोलर लाइट्स में लीथियम बैटरी सोलर लाइट्स लगाया गया

3

वाराणासी: रोहनियां/ राजातालाब (31/01/2020) आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल द्वारा एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट लिथियम बैटरी सहित राजातालाब सहित कई ग्राम पंचायतों में लगवाया जा रहा है अपरंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों के प्रचार व प्रसार के जरिये लोगों को अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूक बनाने के लिए और बैटरी चोरी हुए सोलर पैनल पर उक्त लाइट्स लगवाया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि लगाए जा रहे उक्त लाइट को ऑन-ऑफ करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि शाम के समय यह लाइट स्वयं जलेगी तथा सुबह स्वयं बंद होगी। प्रमुख ने बताया कि पहले जो सोलर लाइट लगाई जा रही थी उनमें बैटरी चोरी होने का अंदेशा बना रहता था लेकिन नई लाइट्स में लिथियम बैटरी सोलर पैनल के अंदर ही स्थापित रहती है। इससे चोरी होने का खतरा नहीं रहता। साथ ही इस लाइट की एक अन्य विशेषता है कि लिथियम बैटरी रखरखाव रहित है। उक्त कार्य से मनोज पटेल, इन्द्रजीत सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, कमल पटेल, जैशलाल वर्माआदि लोगों ने प्रमुख के इस कार्य को सराहा है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click