महायज्ञ के पांचवें दिन श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का वर्णन

33

इचौली(हमीरपुर)

मौदहा विकासखंड के ग्राम इचौली में 26वें शतचंडी महायज्ञ में पांचवे दिन श्री कृष्ण बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य पूर्व सैनिक कैप्टन श्यामबाबू गुप्ता (गोवा) ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्रीमद् भागवत प्रगट उत्सव बड़ी श्रद्धा धूम धाम से मनाया जा रहा है
श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन पण्डित जी ने कथा का सारांश कर जीवन को जीने की कला भी समझाई। कई उपदेशात्मक वृतांत सुनाकर भक्तों को निहाल भी किया। कथा के अंतिम दिन रविवार को पण्डित राजकुमार बाजपेयी जी ने सातों दिन की कथा का सारांश किया। उन्होंने बताया कि जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए, यह भी समझाया। सुदामा चरित्र को विस्तार से सुनाया। कृष्ण और सुदामा की निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्णा ने गरीब सुदामा का उद्धार किया। मित्रता निभाते हुए सुदामा की स्थिति को सुधारा। गौ वध का विरोध और गौ सेवा करने पर भी देवाचार्य ने जोर दिया। न्यूजीलैंड का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भारतीय गाय की ब्रीड तैयार करने पर बल दिया जा रहा है।कमेटी मंत्री श्यामबाबू गुप्ता पूर्व सैनिक कैप्टन ने बताया कि एक व दो फरवरी को रामलीला धनुष यज्ञ तथा तीन फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरदीपक निषाद,समाज सेवी विपिन पांडे,अमित तिवारी,रामविशाल लेखपाल ,गया प्रसाद लेखपाल, आदि


इचौली में शतचंडी महायज्ञ में कथा करते राजकुमार बाजपेयी व श्रद्धालु

Click