देशहित में युवा अपना कर्तव्यों का निर्वहन करें – अजय सिंह

16

वाराणसी: रोहनियां/ राजातालाब (26 जून 2021) सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश इन दिनों कई चुनौतियों से संघर्ष कर जनहित में संवेदनशील है।देश की ताकत हमारे समाज मे युवा, ऊर्जा के साथ बेहतर भूमिका में हैं और अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे है।

आपदा प्रबंधन, कोविड-19 एवम् अन्य सामाजिक कार्य मे युवा अपने दायित्व को निभाएं ताकि देश चुनौतियों में खरा उतर सके। उक्त बातें शनिवार को आराजी लाईन ब्लाक मुख्यालय के सभागार में” युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल व नेहरू युवा केन्द्र वाराणसी” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की। खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाईन सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया, वही काशी विद्यापीठ खण्ड विकास अधिकारी डा. आराधना त्रिपाठी ने कहा कि युवा ही देश बचा सकता है जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र निखिल गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी और विषम घड़ी में युवाओं ने ही दिशा देने का कार्य किया है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि देश युवाओ से है और युवा ताकत का संगठित सहयोग जनहित में अपेक्षित है। आराजी लाईन व काशी विद्यापीठ ब्लाक के 20 गांवो के युवक मंगल दल व युवा मंडल के युवाओं को कोविड-19 की चुनौतियों व आपदा प्रबंधन में सहयोग की यूथ आइकॉन राम सिंह वर्मा ने कोविड वह वृक्षारोपण जल संरक्षण पर जानकारी देकर जागरूक किया औऱ जल संरक्षण व बृक्षारोपण का शपथ दिलाया। इस दौरान व्यायाम प्रशिक्षक कुंजन सिंह सहयोगी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आनन्द कुमार सिंह, प्रवेश कुमार मौर्य राजेश कुमार, जयप्रकाश, अनुज, गोविन्द, ताड़केश्वर, शिला, सुनीता वर्मा, उर्मिला, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार राय, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुरेश कुमार सहित पीआरडी के जवान शामिल रहे। धन्यवाद बीओपीआरडी अवधेश सिंह व संचालन डॉ0 नन्दकिशोर ने किया।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click