धूल उड़ाती पिच बल्लेबाजों की कब्रगाह बनी

16

स्पिनरों का जादू सिर चढ़कर बोला

अहमदाबाद से राकेश कुमार अग्रवाल

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की धूल उडाती पिच बल्लेबाजों की कब्रगाह बन गई . जब मजबूत भारतीय बल्लेबाजी को इंग्लैण्ड कप्तान जो रूट और स्पिनर जैक लीच ने हत्थे से उखाडते हुए लंच के पहले ही पूरी टीम को महज 145 रनों पर ढेर कर दिया . किसी तरह भारतीय टीम पहली पारी में महत्वपूर्ण 33 रनों की लीड लेने में सफल रही . भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए . कप्तान विराट कोहली के अलावा आर अश्विन 17 और इशांत शर्मा 10 रन ही दहाई के स्कोर पर पहुंच सके . इंग्लिश कप्तान जो रूट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 3 ओवर मेडन फेंकते हुए 8 रन देकर 5 विकेट झटक डाले . दूसरे छोर से उनका साथ निभाया जैक लीच ने . जिन्होंने 20 ओवरों में 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 54 रन खर्चते हुए 4 विकेट लिए .
लंच के बाद खेलने उतरी इंग्लैण्ड का पतझड और भारतीय गेंदबाजों का वसंत बहार शुरु हुआ . दूसरी पारी के पहले ही ओवर से विराट कोहली ने पेसर के बजाए स्पिनर पर भरोसा जताते हुए अमदाबादी अक्षर पटेल के हाथ में गेंद थमा दी . अक्षर ने कप्तान कोहली के फैसले पर खरा उतरते हुए पहली तीन गेंदों में दो विकेट झटक कर इंग्लैण्ड टीम की कमर तोड दी जब ओपनर जैक क्राउले और इसके बाद बेयरस्टाॅ बिना खाता खओले पवेलियन लौट गए . तीसरे विकेट के लिए डी सिब्ले व कप्तान जो रूट के बीच 19 रन की भागेदारी हुई . इसके बाद इंग्लैण्ड के विकेट लगातार गिरते रहे . जो रूट को 19 रन पर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा तो बेन स्टाॅक्स को 25 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन से पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया . ऑली पाॅप 12 रन पर अश्विन का शिकार बने गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उडी . अश्विन ने जे आर्चर को शुून्य रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर अपने 400 विकेट पूरे किए . लीच भी अश्विन का शिकार बने उन्हें रहाणे ने स्लिप पर लपका . आखिरी विकेट एंडरसन के रूप में गिरा . जिन्हें गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर पन्त ने लपका . इस तरह इंग्लैण्ड की पूरी टीम महज 30.4 ओवर में 81 रन पर ढेर हो गई . अक्षर पटेल ने लगातार दूसरी पारी में पांच विकेट झटके उन्होंने 15 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए . दूसरे छोर से फिरकी के जादूगर आर अश्विन का जादू चला . उन्होने अपनी घूमती गेंदों से अंग्रेज बल्लेबाजों को खूब छकाया . अश्विन ने अक्षर की तरह 15 ओवर गेंदबाजी की . उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंकते हुए 48 रन देकर न केवल 4 विकेट झटके . बल्कि चार सौ विकेट का जादुई आँकडा भी छू लिया . इंग्लैण्ड की ओर से बेन स्टाॅक्स 25 , जो रूट 19 व ओली पाॅप 12 रन ही दहाई का स्कोर कर सके . जैक लीच ने 9 , फोक्स ने 8 व सिब्ले ने 7 रन बनाए . इंग्लैण्ड टीम के चार खिलाडी एलबीडब्ल्यू आउट हुए . इंग्लैण्ड की टीम ने दूसरी पारी की 48 रन की बढत के आधार पर भारत को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य दिया .

Click