नई क्रांति लाने और 2022 में सपा ली के बजाय की सरकार बनाने में महती भूमिका अदा करेंगी महिलाएं : सुमैया राना

5216

रिपोर्ट – दीपक ‘राही’

क्रासर – अन्नदाताओं का अपमान करके पूंजीपतियों की जेबें भरने का कार्य कर रही है बीजेपी सरकार

रायबरेली – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू के जन्मदिन पर महिला घेरा एवं विचार गोष्ठी में भारी भीड़ उमड़ी । कार्यक्रम की शुरुवात सरोजनी नायडू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना ने सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर निशाना साधा । पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूर, गरीब, महिला और किसान सभी वर्तमान सरकार की कार्यशैली से परेशान हैं । संवेदनहीन हो चुकी बीजेपी सरकार में सभी उपेक्षित और अपमानित महसूस कर रहे हैं । घमंडी और हठधर्मी सरकार को नींद से जगाना होगा । महिलाएं जुल्म सहने के बजाय नई क्रांति लाने और 2022 में सपा ली सरकार बनाने में महती भूमिका अदा करेंगी । इनके आये दिन आने वाले नए शिफूगे को जनता समझ चुकी है । जनमानस इनके बरगलाने से सीएए और एनआरसी लागू नही होने देगी । महिलाओं के उत्पीड़न और मिशन शक्ति के सवाल पर कहा कि 1090 वूमेन पावर लाइन बंद है साथ ही 181 का बुरा हाल है । प्रसूताएं अस्पतालों की दहलीज पर दम तोड़ रही हैं । पुलिस विभाग और अन्य अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरत रहे हैं । बीजेपी सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । हास्यास्पद है कि अफसरों की कौन कहे मंत्री भी इनकी नही सुन रहे हैं । किसान आंदोलन पर कहा कि पार्टी के संस्थापक की पहचान ही धरती पुत्र के रूप में है । सरकार अन्नदाताओं का अपमान करके पूंजीपतियों की जेबें भरने का कार्य कर रही है । राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि आंदोलन के समय एहसास हुआ कि समाजसेवा करने के लिए राजनीति की मुख्य धारा में आना होगा । साथ ही सपा से ही राजनैतिक पारी का आगाज करने के सवाल पर कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए समाजवादी पार्टी ही सबसे उपयुक्त लगी क्योंकि समाजवाद को बढ़ावा देकर ही राष्ट्र की सच्ची सेवा की जा सकती है मैं अपने फैसलें से बहुत खुश हूं । प्रदेश भर में जंगलराज कायम है । महिलाओं, दलितों और पिछड़ों के उत्पीड़न और शोषण का खात्मा होने में लगभग 1 वर्ष का समय ही अब शेष है । प्रदेश की महिलाओं ने वर्तमान सरकार को उखाड़ने का संकल्प ले लिया है । कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को मजबूत करने में जुटने का संकल्प लेने की शपथ दी और कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सपा का परचम लहराने की उम्मीद जताई । सपा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक आशा किशोर, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक श्यामसुंदर भारती, महिला सभा की शीला सिंह, जिला महासचिव अरशद खान, ऊंचाहार की नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, नीरजा कुमारी, चंद्रकली भारती, ज्योति यादव, राजकुमारी सोनी, भारती, संध्या अग्निहोत्री, लक्ष्मी मौर्य, फूल दुलारी, रेनू सिंह, साजिदा सबा, रामश्री लोधी, गोल्डी यादव ने भी गोष्ठी को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अल्का सिंग यादव ने किया । इस दौरान पूर्व नगर पालिका मोहम्मद इलियास, शमशाद खान, रवीन्द्र यादव, नरेंद्र यादव, गोविंद सिंह, शुभम सिंह यादव, सौरव यादव राही, अनुज यादव, बीडीसी राजेंन्द्र यादव, अरविंद चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

5.2K views
Click