नवरात्र पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

31

बाल्हेश्वर महादेव धाम में दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करते भक्त
लालगंज (रायबरेली) , चैत्र नवरात्रों की शुरुआत के साथ मंगलवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। देवी मंदिरों के साथ शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वहीं भक्तों ने गेगासों गंगा घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और माता संकटा के दर्शन किए।

कस्बे के रामलीला मैदान स्थित दुर्गा माता मंदिर, भैरोनाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, बेहटा चौराहा के हनुमान मंदिर, सरेनी रोड स्थित बालाजी सरकार विंध्यवासिनी माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। घरों में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने नवरात्रि व्रत की शुरुआत की। ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी व प्रख्यात कथा वाचक भगवदाचार्य पंडित झिलमिल महाराज ने बताया कि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है अधिकतर भक्तों ने अपने घरों में अपरान्ह 11:57 से लेकर दोपहर 12:48 बजे के अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की। बताया कि इसके साथ ही चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हुई।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click