नासिक, शिर्डी, फरीदाबाद, नोएडा से पैदल आए कामगार, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भेजा गया घर

10

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)

प्रवासी कामगारों की पैदल घर वापसी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। स्थानीय प्रशासन बडे शहरों से वापस लौट कर आ रहे मजदूरों का मेजबान बनकर उनके भोजन व संबंधित गांव में भिजवाने का इंतजाम करने में जुटा हुआ है।

जगदेव प्रशांत सत्यम सुधा निवासी महुआ बांध के 26 कामगार जिसमें बच्चे महिला सहित अपनी ट्रैक्टर से नोएडा से चलकर अपने गांव पहुंचे कितने कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य में जांच के उपरांत गांव भेजा गया जिन्हें 14 दिन अपने घर में रहकर करंट टाइम करने के निर्देश दिए।

शनिवार को नासिक, शिरडी, फरीदाबाद व नोएडा से बडी संख्या में मजदूर पैदल चलकर कुलपहाड पहुंचे। सभी मजदूरों का उप जिलाधिकारी कुलपहाड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. अमरीश कुमार राजपूत से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। एवं नासिक शिर्डी फरीदाबाद नोएडा से पैदल चलकर आए कामगारों की थर्मल स्कैनिंग के साथ परीक्षण किया गया। तत्पश्चात सभी कामगारों को भोजन मुहैया कराया गया। इसके बाद सभी को होम क्वारंटीन के निर्देश देकर रोडवेज बसों से उनके संबंधित गृह जनपदों को रवाना कर दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद अवेश, तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़, प्रदीप चौबे लेखपाल , ओमप्रकाश , शाकिर खान, शिवचरण, अकील, सुमित, अखिलेश व अशोक विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Agrawal

Click