निर्धारित मूल्य से अधिक साढे़ चार सौ में बेची जा यूरिया खाद

8

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई (अमेठी) -जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के बाद जिले में कृषि विभाग द्वारा छापामारी का अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है। जिसमें एक उर्वरक विक्रेता पर मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा कई दुकानों पर कार्रवाई भी की गई है।कृषि विभाग के अधिकारी अखिलेश कुमार पांडे द्वारा लगातार किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराए जाने के लिए जनपद में भ्रमण कर उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित दर पर किसानों को उर्वरक की बिक्री किए जाने की लगातार हिदायत दी जा रही है।इसके बावजूद भी जिले के कृषि अधिकारी डाल-डाल है तो उर्वरक विक्रेता भी पात पात की तर्ज पर रसायनिक उर्वरक की बिक्री करने में लगे हुए हैं।क्षेत्र के अंतर्गत इन्हौना ग्राम पंचायत में कई दुकानदार लगातार कृषि विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए हेराफेरी कर उर्वरक की बिक्री ऊँचे दामो पर कर रहे हैं।बुधवार को अशरफाबाद मजरे इन्हौना गांव में मौर्य खाद बीज भंडार द्वारा पड़ोसी जनपद के बमरौली आईमा गांव के निवासी गुरदयाल पासी को ₹300 में यूरिया खाद की बोरी भेजी तो उसको रसीद ₹366 की थमा दी जब गुरदयाल ने रसीद देखी तो उसके होश उड़ गए, इसी प्रकार गड़ी महाबल गांव के निवासी किसान भोलेश्वर सिंह ने जब मौर्य खाद भंडार के यहां 5 बोरी यूरिया की खाद खरीदी तो उनसे बाईस सौ रूपये 5 बोरी के खाद देने पड़े किसान भोलेश्वर सिंह द्वारा महंगे दाम पर खाद की बिक्री किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया है हालांकि इस मामले में जनपद के जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच विभागीय अधिकारियों को सौंपी है मालूम हो कि यह वही इन्हौना कस्बा है जहां कृषि विभाग के अधिकारी ने एक दुकान को सील भी किया था इसके बाद भी अन्य उर्वरक विक्रेताओं में छापेमारी का कोई भी फर्क नहीं पड़ा डीएम के आदेशों निर्देशों तथा कृषि विभाग के मैन्युअल को दरकिनार कर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को महंगे दामों पर खाद की बिक्री की जा रही है।

Click