पं० जे० एन० पी० जी० कॉलेज बांदा में बृहद मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन

31

बाँदा , भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के कम में मतदाता संक्षिप्त पुर्नरीक्षण विशेष अभियान-2024 के अन्तर्गत आज आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में बृहद मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन पं० जे० एन० पी० जी० कॉलेज बांदा में किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदाता होता है और दुनिया का सबसे बडा लोकतंत्र भारत वर्ष है, जितने अधिक मतदाता पंजीकृत होंगे और मतदान में प्रतिभाग करेंगे उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। अतः मतदाता बनने के लिए व मतदान में प्रतिभाग हेतु सभी लोंगो का नाम मतदाता सूची में अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता बनने के लिए छात्र/छात्रायें, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो या दिनांक 01 जनवरी, 2024 को पूर्ण होने वाली हो, ऐसे युवा अपना फार्म-6 भरकर अथवा निर्वाचन आयोग की बेब साइट voters.eci.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर अपना पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि उनके घर-परिवार के लोंगो का नाम भी मतदाता सूची में चेक कर लें, यदि कोई परिवार का सदस्य छूट गया हो तो उसका भी पंजीकरण कराकर उसको भी मतदाता बनायें। उन्होंने कहा कि मतदाता बनने के लिए किसी स्थायी निवास की आवश्यकता नही है। सामान्य निवासी होने पर भी मतदाता बन सकते हैं।
कार्यकम में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सभी युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या 01 जनवरी, 2024 को पूर्ण होने वाली है। मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपना नाम मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर अवश्य पंजीकरण करायें। उन्होंने कहा कि मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत विशेष तिथियों 26 नवम्बर व 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर, 2023 को भी बचे हुए लोग जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गये है वह अपने-अपने बूथों पर जाकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, सभी बूथों पर सम्बन्धित बीएलओ प्रातः 10:00 बजे से उपस्थित रहेगें। अतः इन तिथियों में भी जो लोग मतदाता बनना चाहते हैं अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची में नाम संशोधन / शुद्धीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा क्यूआर कोड भी संचालित किया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी अपने मोबाइल के द्वारा स्कैन कर सम्बन्धित ऐप या बेबसाइट पर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं, एवं नाम दर्ज न होने पर दर्ज कराने की प्रकिया अपना सकते हैं।
उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे पुनरीक्षण कार्यकम में अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से अवश्य पंजीकृत करवायें और अन्य लोगो को भी जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जो मतदात्ता मृतक या किसी दूसरे स्थान पर सिफ्ट हो चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में अपमार्जन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे अभियान “मैं हूँ ना” के अन्तर्गत आप सभी अपने परिवार के नाम मतदाता सूची में अवश्य चेक कर लें।
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्वपूर्ण स्थान है, अतः सभी लोग मतदाता बनकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर उक्त तिथियों में बचे हुए लोग अपना पंजीकरण कराकर मतदाता बन सकते हैं, इसका अवश्य ध्यान रखें।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण हेतु एवं क्यूआरकोड लोड करने में सतर्कता रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्धारित बेबसाइट व क्यूआरकोड को ही अपलोड कर मतदाता बनने हेतु आवेदन करें, जिससे उन्हें किसी प्रकार अन्य परेशानी का सामना न करना पडे।
मतदाता जागरूकता मेले में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एवं मतदाता बनने के लिए अपना पंजीकरण कराने हेतु पं० जे० एन० डिग्री कॉलेज, आर्यकन्या इण्टर कॉलेज तथा केसीएनआईटी की छात्राओं द्वारा मतदाता गीत, नुक्कड नाटक के माध्यम से लोंगो को मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यकम का शुभारम्भ आयुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मतदाता जागरूकता मेले में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वि0 / रा0 राजेश कुमार, प्रधानाचार्य पं० जे० एन० पी० जी० कॉलेज के एस कुशवाहा, प्राचार्य दीपाली गुप्ता सहित सैकड़ो छात्र/छात्राओ सहित अध्यापकगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click