लोक सभा न राज्य सभा सबसे बड़ी है ग्राम सभा – अरविन्द मूर्ति

43

वाराणसी: राजातालाब, दिनांक 25 नवम्बर, मनरेगा मजदूर यूनियन द्वारा संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को ग्राम जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजातालाब स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन के सभागार में किया गया।

कार्यशाला का शुभारम्भ यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गीत के साथ किया।
कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में अरविन्द मूर्ति ने कहा कि ग्राम सभाएं जितनी सशक्त होंगी हमारा समाज भी उतना ही सशक्त होगा। इसलिए ग्राम सभाओं की बैठकों का होना बहुत जरूरी कार्य है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रस्ताव ग्राम सभा की बैठकों मे न होकर पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा है जिसकी वजह से आज भी जरूरत के हिसाब से गाँव का विकास नहीं हो रहा है, ग्राम सभा की बैठको मे जिस दिन निर्णय लिए जाने लगेंगे उस दिन गाँव का सर्वांगीण विकास होने लगेगा। यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि लोगों की चेतना के विकसित होने से ही विकास होगा, उन्होंने कहा कि अब जबकी तथाकथित लोगों द्वारा धीरे-धीरे संविधान को ख़त्म किया जा रहा है तब जरूरत है संविधान को लोगों तक ले जाने का। संवैधानिक मूल्यों को समाज से धीरे धीरे समाप्त करने की कोशिश हो रहा है नतीजन लोगों को आपस में लड़या जा रहा है। अगर हमें बाबा साहब का सपना साकार करना है तो आपस में मिलजुल कर रहना होगा और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। कार्यशाला में संगठन से जुड़े 40 गाँव के करीब दो सौ मजदूर शामिल हुए। कार्यशाला संचालन अनिल मौर्या ने किया जबकी कार्यशाला मे रेनू, पूजा, मुश्तफा, अनिल, रोशन, प्रियंका, सपना, सादिका, प्रिया, आँचल, काजल, मंगरा, संजू, आशा, विमला, चंदा, जीरा, सुनैना, इंद्रावती, कुसुम, मीना, मंजू, शीला, निशा आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल हुए।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click